Mar 13, 2021
अगर घर ऐसा हो तो ना हो
ना हो ऐसा घर कोई
जो याद दिलाए घर की
ऐसा घर ना बनाए कोई
ना हो ऐसे बागान बहार
जो लाए बाहर बैरागी को
जो गाए राग और बहार लाए
एसे बाग ना बनाए कोई
जो याद दिलाए दिल का चैन
उस चैन को दिल में उतारो नही
उस दिल का रंग दीवार ना देखे
ऐसी दीवार तो बनाओ कोई
हर दरवाजे पर नाम ना लिखो
लिखो तो कोई मिटाए नहीं
सालो रहे उस दरवाजे की शान
ऐसा नाम तो पहले बनाओ कोई
नींदों में देखे है घर के सपने
सपनो को हकीकत मानो नहीं
मानो तो घर को सपना मानो
जिसकी नींद से ना जगाए कोई